Search This Blog

हिमाचल की राजधानी शिमला में भूकंप के झटके, चार दिन में तीसरी बार हिली धरती

Earthquake in Shimla: मौसम विभाग (MET Department) के शिमला केंद्र ने भूकंप की पुष्टि की है

OPINION: दिल्ली में बना ये समीकरण तो ख़तरे में होगी हरियाणा सरकार!


शिमला. #हिमाचलप्रदेश (#HimachalPradesh) की राजधानी #शिमला (#Shimla) में हल्के भूकंप (Earthquake in Himachal) के झटके महसूस किए गए हैं. सोमवार तड़के राजधानी (Capital #Shimla) में हल्के झटके लगे हैं. हालांकि, किसी तरह के जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है. मौसम विभाग (MET Department) के शिमला केंद्र ने भूकंप की पुष्टि की है.
जानकारी के अनुसार, शिमला में सोमवार सुबह 5 बजक 18 मिनट पर भूकंप आया. रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 3.6 मापी गई. भूकंप का केंद्र शिमला में जमीन से 10 किलोमीटर अंदर था. मौसम विभाग के अनुसार, शिमला भूकंप का मुख्य केंद्र था और किसी नुकसान की कोई सूचना नहीं है.
चार दिन में तीसरी बार हिली धरती
हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में चार दिन में तीसरी बार भूंकप (Earthquake) के झटके लगे हैं. इससे पहले 2 और तीन जनवरी को गुरुवार रात के बाद शुक्रवार सुबह हिमाचल (Himachal Pradesh) में धरती डोली थी. दोनों ही बार जनजातीय जिले लाहौल स्पीति (Earthquake in Lahaul Spiti) में भूकंप आया था. बीते शुक्रवार सुबह 10 बजकर 46 मिनट पर लाहौल स्पीति में भूकंप आया था, जिसका रिक्टर स्केल पर पैमाना 3.4 रहा था. वहीं, गुरुवार रात को 7 बजकर 38 मिनट पर लाहौल स्पीति में 3.7 रिक्टर स्केल पर भूकंप आया था. दोनों बार किसी तरह के जान-माल का नुकसान नहीं हुआ है.

20 दिसंबर को भी आया था भूकंप
बीते साल 2019 में 20 दिसंबर को शाम 5 बजकर 09 मिनट हिमाचल में भूकंप के झटके लगे. इस दौरान चार दिन में दो बार भूकंप के झ़टके महसूस किए गए थे. 17 दिसंबर को कांगड़ा जिले में भूकंप (Earthquake in Kangra) आया था. कांगड़ा (Kangra) में भूकंप का पैमाना 3.0 रिक्टर स्केल रहा था. धरती से 10 किमी नीचे भूकंप का केंद्र था. किसी तरह के जानमान के नुकसान की खबर नहीं आई थी.
Source-News 18india himachalpradesh

Post a Comment

0 Comments