Search This Blog

50 crore animals and birds died due to australia forest fire

 आस्ट्रेलिया (Australia) के जंगल (Forest) में लगी आग (Fire) से दो विद्युत उपकेन्द्रों को क्षति पहुंचने के कारण सिडनी शहर समेत सबसे अधिक आबादी वाले राज्य में विद्युत संकट खड़ा हो गया है। अधिकारियों ने स्थिति बिगडऩे और ब्लैकआउट की चेतावनी दी है। 
ऊर्जा मंत्री मैट कीन ने ट्वीट किया आग की लपटों ने न्यू साउथ वेल्स में तबाही मचाई है और उसने पड़ोसी विक्टोरिया से जोडऩे वाली बिजली की लाइनें तबाह कर दी है। ट्रांसग्रिड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी पॉल इतालियानो ने कहा कि हम बिजली की आपूर्ती कर पा रहे हैं, लेकिन विद्युत तंत्र पर बहुत दबाव है। अभी तक 17 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि लगभग 36,000 वर्ग किलोमीटर का बड़ा क्षेत्र आग की चपेट में है। गर्मी के मौसम में जंगल में आग लगना आम है।

50 करोड़ जानवर और पक्षियों की मौत
बता दें कि आस्ट्रेलिया के जंगलों में लगी आग के चलते अब तक करीब 50 करोड़ जानवर और पक्षियों की जानें जा चुकी हैं। सिंतबर महीने से लगी ये आग बुझने का नाम नहीं ले रही है। न्यू साउथ वेल्स रूरल फायर सर्विस ने आग को लेकर एक चौंकाने वाला खुलासा किया है। उनका कहना है कि जंगलों में लगी इस आग ने नॉवरा के पास उत्तरी किनारे पर खुद की मौसम प्रणाली विकसित कर ली है जो की खतरे की घंटी है। 

प्रभावित इलाकों में आपातकाल की घोषणा 
बताया जा रहा है कि ये आग आस्ट्रेलिया के विक्टोरिया और न्यू साउथ वेल्स के तटीय इलाकों में ज्यादा फैली हुई है। आग के धुएं के कारण आस पास के लोगों का रहना दूभर हो गया है। वहीं आस्ट्रेलिया सरकार ने कई प्रभावित इलाकों में आपातकाल की घोषणा कर दी है

Follow us on Instagram-My khabri Instagram

Post a Comment

0 Comments